सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने ग्रामीण प्रौद्योगिकी पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने संबोधन में ग्रामीण विकास और तकनीकी नवाचार के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी सुधार से न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि इससे कृषि (Agriculture), जल प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में भी सुधार होगा.