MP Flood : Sihore के Dam में डूबे 2 Students की मौत, 18 Hours बाद मिला शव

  • 2:34
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2025

सीहोर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां कोलार डैम (Kolar Dam) में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. दोनों छात्रों के शव अठारह घंटे बाद एसडीआरएफ ने बरामद किए. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों छात्र नहाने के दौरान डूब जाते हैं. एसडीआरएफ (SDRF) की टीम (Team) ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाकर शवों को निकाला.

संबंधित वीडियो