MP Cabinet Big Decision: खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, सड़कों के निर्माण और नौरादेही अभयारण्य में चीता के आवास के लिए विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। साथ ही छतरपुर और दमोह के मेडिकल कॉलेजों में पदों की स्वीकृति तथा शासकीय अस्पतालों के उन्नयन के लिए नई पदों का सृजन भी किया गया। इन निर्णयों का मंत्रिपरिषद सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। #MohanYadav #BundelkhandDevelopment #KhajurahoConventionCentre #IndustrialGrowth #IrrigationExpansion #RoadConstruction #CheetahReserve #MedicalCollege #HealthcareUpgrade