मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आज एक हजार जोड़े पवित्र बंधन में बंधे ,स्थानीय शिवाजी आडिटोरियम से घोड़ा डोंगरी विधायक गंगा बाई उइके की अगुवाई में 1000 हजार जोड़ो की बारात निकाली गई ।गोंडी बाजो के बजते ही विधायक गंगा बाई अपने आप को रोक नही पाई गोंडी डांस पर जमकर थिरकी