नरसिंहपुर (Narsinghpur ) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. बाद में जंगल में एक अज्ञात युवती का शव मिला, जिसे परिजनों ने अपनी बेटी का समझकर अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ दिनों बाद वही नाबालिग लड़की जिंदा मिली. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जंगल में मिली और जिसका अंतिम संस्कार हुआ, वह युवती आखिर कौन थी.