Karregutta Naxal Encounter: नक्सलियों का ऐसे हुआ खात्मा, यहां समझिए पूरी कहानी | Bijapur |Anti Naxal

Anti Naxal Encounter News:छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के पहाड़ पर 24 दिनों तक चले ऑपरेशन में फोर्स ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें से 22 नक्सलियों की पहचान हो गई है. इनमें 16 महिला नक्सली और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं. सभी नक्सलियों की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई है. ऑपरेशन से सारे जवान लौट आए हैं. इस साल अब तक 197 नक्सलियों को ढेर किया, जबकि इस वर्ष अब तक 718 नक्सलियों ने सरेंडर कर चुके हैं. #bijapurnaxalattack #bijapur #naxalattack #naxal #breakingnews #chhattisgarhnews

संबंधित वीडियो