मोबाइल मेडिकल यूनिट को लेकर मध्य प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है. बता दें, सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) सोमवार 6 जनवरी को पीएम जनमन योजना के तहत 21 जिलों के 87 विकास खंडों के लिए 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रदेश के दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए ‘पीएम जनमन' के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) सेवा की शुरुआत की जा रही है. CM हाउस श्यामला हिल्स भोपाल में कार्यक्रम होगा. इन मोबाइल मेडिकल यूनिट से प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम प्रदायगी सुनिश्चित होगी.