MCB News : दिव्यांगों के लिए रोशनी की किरण, Vijaya Rani की अनोखी कहा

  • 7:24
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2025

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एमसीबी जिले (MCB District) की बेटी, विजया रानी कृष्णमूर्ति (Vijaya Rani Krishnamurthy) ने अपनी विकलांगता को ताकत में बदल दिया है और सैकड़ों लोगों को आत्मनिर्भरता सिखाई है. 80% विकलांगता के बावजूद, उन्होंने भेदभाव का सामना किया और अपने जीवन को दिव्यांगों और गरीबों की मदद में समर्पित कर दिया. पिछले 20 वर्षों से, विजय ने निशुल्क सेवाएं प्रदान करते हुए सिलाई और हस्तशिल्प जैसे कौशल सिखाए हैं, जिससे कई महिलाएं और दिव्यांग लोग आजीविका कमा रहे हैं। उनके प्रयासों से कई स्व-सहायता समूह स्थापित हुए हैं, जो समुदाय के जीवन में सुधार ला रहे हैं. समाज में उनके योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, और विजय आगे भी हाशिए पर खड़े लोगों के लिए और अधिक अवसर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं. 

संबंधित वीडियो