Mango Park in MP: मध्य प्रदेश के कृषि प्रधान नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के किसान हमेशा से अपने नवाचार के लिए जाने जाते रहे हैं. इसी नवाचार ने गोटेगांव तहसील के भडरी गांव के रहने वाले गोविंद पटेल को एक नई पहचान दिलाई है. दरअसल, गोविंद के फल खाने के शौक ने उन्हें अपने खेतों में कई तरह के देसी और विदेशी आम लगाने के लिए प्रेरित कर दिया. इसी प्रेरणा ने पहले देसी आमों का एक बगीचा (Special Mango Park) बना डाला और जब देसी आमों के नवाचार ने इन्हें सफल कर दिया, तो ये बढ़ चले विदेश के कई मशहूर और महंगे आमों को उगाने की ओर... अब इनके विदेशी मैंगो पार्क में कई देशों के आम के पौधे हैं, जिनकी लताओं में उन देशों की खुशबू महकने लगी है.