मंदसौर: फूड प्वाइजनिंग से 40 महिलाओं की तबीयत बिगड़ी

  • 3:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2024

ऋषि पंचमी के उपवास वाले दिन मोरधन का फलाहार करने से मंदसौर (Mandsaur) जिले के दो गांव में करीब 45 महिलाएं बीमार हो गईं. फलाहार करने के बाद शाम के वक्त ग्राम हतुनिया और भालोट में महिलाओं को अचानक उल्टियां होने और चक्कर आने की शिकायत हुई. इसके बाद ग्राम हतुनिया से परिजन, बीमार महिलाओं को धुंधड़का स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. वहीं, दूसरी तरफ ग्राम भालोट की महिलाओं को भी उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलावद पर पहुंचाया गया.

संबंधित वीडियो