MP Sports Policy: मध्यप्रदेश अपनी खेल नीति में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बदलाव करने जा रहा है. अब ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार सीधे गज़टेड अधिकारी (Gazetted Officer) के पद पर नियुक्त करेगी. NDTV से Exclusive बातचीत में खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने इस बड़े नीतिगत परिवर्तन की पुष्टि की. यह घोषणा उन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए सम्मान की पुनर्स्थापना है, जिन्होंने वर्षों तक अपने पसीने और संघर्ष से प्रदेश का नाम रोशन किया है. मंत्री विश्वास सारंग ने साफ किया है कि वर्तमान में केवल विक्रम अवॉर्डियों को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियां देने का प्रावधान था, जिसे अक्सर खिलाड़ियों के लिए अपर्याप्त माना जाता था. उन्होंने जोर देकर कहा, "यह कहना गलत है कि हम खिलाड़ियों को चपरासी बना रहे हैं," अब सरकार इस धारणा को भी हमेशा के लिए बदलने जा रही है.