MP Winter Session News: सत्र के पहले दिन ही भारी हंगामा! | BJP | Congress | Umang Singhar | Top News

  • 27:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 01, 2025

 

MP Winter Session News: मध्य प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन जमकर हंगामा हुआ. सदन के अंदर भी, सदन के बाहर भी विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. सदन में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के दौरान भी कांग्रेस के सदस्य आसंदी के पास पहुंच गए और आरोप लगाया कि लगातार छोटे सत्र आयोजित कर विधायकों की भूमिका समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है. दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा का ये सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा, हालांकि विधानसभा की बैठक 4 दिन ही चलेगी, क्योंकि 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर स्थानीय अवकाश के कारण विधानसभा की भी छुट्टी रहेगी. इस छोटे से सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को कुल 1497 सवाल मिले हैं, जिनमें 751 तारांकित और 746 अतारांकित प्रश्न हैं. वहीं, ध्यानाकर्षण की 194, स्थगन प्रस्ताव की 6, सूचनाएं मिली हैं. इसके अलावा, 2 शासकीय विधेयक भी सत्र में पारित होने हैं.

संबंधित वीडियो