Mahadev Betting App: हिरासत में महादेव बेटिंग ऐप का मालिक-सूत्र

  • 1:26
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2023
महादेव बेटिंग एप ( Mahadev Betting App) के मालिक रवि उप्पल को दुबई (Dubai ) में हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के अनुसार दुबई पुलिस (Dubai Police) ने ये कार्रवाई इंटरपोल द्वारा जारी की गई नोटिस के आधार पर की है. बता दें कि ईडी ने कुछ समय पहले ही इंटरपोल से रवि उप्पल(Ravi Uppal) की गिरफ्तारी की अपील की थी. इस अपील के बाद ही इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी किया था. दुबई में रवि उप्पल को हिरासत में लिए जाने के बाद से ईडी अब दुबई पुलिस के संपर्क में है. #raviuppal #mahadevapp #breakingnews

संबंधित वीडियो