Madhya Pradesh Police Vehicles: क्या पुलिस के लिए कानून अलग हैं? मध्य प्रदेश पुलिस की गाड़ियाँ बिना बीमा, फिटनेस सर्टिफिकेट, और कई बार बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ती हैं। वज्र वाहन से लेकर टोइंग क्रेन तक, पुलिस के ये वाहन खुद खतरनाक हालात में हैं। 38 साल से गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मी ने क्यों कहा कि उन्होंने कभी बीमा नहीं देखा। पुलिस की खस्ताहाल गाड़ियाँ जनता की सुरक्षा में कैसे हैं नाकाम। क्या सरकारी गाड़ियाँ मोटर व्हीकल एक्ट से बाहर हैं? देखें, पुलिस गाड़ियों की हकीकत और सरकार की चुप्पी। #MPPolice #TrafficLaws #PoliceVehicles #RoadSafety #LawForAll #PublicSafety #VehicleFitness #InsuranceRules #JusticeForAll