Mukesh Chandrakar Murder Case: बीजापुर (Bijapur) के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या के मामले में नया अपडेट सामने आया है. छत्तीसगगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा (Mahesh Gagda) ने अपने एक भाषण के दौरान संकेत देते हुए कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड (Mukesh Chandrakar Hatyakaand) मामले की NIA जांच कर सकती है. हालांकि, इसको लेकर उन्होंने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने इसको लेकर संकेत दिए हैं. #mukeshchandrakar #bijapur #naxalism #maheshgagda #chhattisgarhnews #bjp #naxalnews #latestnews #breakingnews