CG Election 2025: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Chhattisgarh Panchayat Election) और नगरीय निकाय चुनाव (CG Nagriya Nikay Chunav) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. चुनावी माहौल के दौरान बेमेतरा जिले में पिछले तीन दिनों में 90 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी (Illegal Liquor Seized) गई है. इसके बाद आबकारी विभाग (Excise Department) व पुलिस विभाग (Police Department) की कार्यवाही को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. #illegalliquor #cgelection2025 #nagarnikaychunav #cgpolice #breakingnews #chhattisgarhnews