Bhopal IPS Meet में CM Mohan Yadav ने कहा - हर स्तर पर थानों को दिया जाएगा पुरस्कार

  • 2:36
  • प्रकाशित: फ़रवरी 07, 2025

IPS Meet in Bhopal: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में IPS मीट का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम में पुलिस की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि, पोलिसिंग डंडों से नहीं होती। हमने संवेदनशील भी होना होगा। परेशानी के समय लोगों को पुलिस भगवान नजर आती है. #MadhyaPradesh #Bhopal #CMMohanYadav #IPSMeet #Latest #NdtvMpcg

संबंधित वीडियो