Madhya Pradesh: मंडला में 2 करोड़ की लागत से बनकर ICU तैयार, लेकिन एक AC की वजह से अलटा इलाज

  • 11:21
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2023
Madhya Pradesh: मंडला (Mandla) जिला अस्पताल का आई सी यू वार्ड (ICU Ward) बन कर तो तैयार है लेकिन अभी तक शुरु नहीं हो पाया है. करीब 2 करोड़ की लागत से बना ये आईसीयू आधुनिक मशीनों (Modern Machines) से लैस है. बताया ये जा रहा है कि इस यूनिट का ए सी (AC) चालू नही हो पाने की वजह से इसे शुरू नही किया गया. जिसके वजह से आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

संबंधित वीडियो