Rewa News :MLA Narendra Prajapati ने Hospital का Inspection कर दे डाले कड़े निर्देश

  • 5:02
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2025

रीवा (Rewa) जिले के मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति (Mangawan MLA Narendra Prajapati) ने मनगवां के अस्पताल का दौरा किया, वहां उन्हें खामियां ही खामियां नजर आई. कर्मचारियों ने रजिस्टर में आने वाले दिनों की उपस्थिति के रूप हस्तार कर दिए थे. अस्पताल में मरीजों को देखने वाला कोई नहीं था और सिर्फ एक नर्स के हवाले था. यह देख विधायक नाराज हो गए. उन्होंने सीएमएचओ को फोन लगाकर पूरे मामले की जानकारी दी.

संबंधित वीडियो