ग्वालियर जिले के कंपू स्थित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल (Smart City Hospital) एंड मल्टीस्पेशिलिटी ट्रॉमा सेंटर में 26 मार्च को किए गए अवैध गर्भपात मामले में शामिल 5 आरोपियों के खिलाफ कंपू थाना पुलिस (Police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है. इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा-94 - एवं गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम 1971 की धारा-4 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं. इस मामले में जिला क्षय अधिकारी डॉ. विजय पाठक के माध्यम से कंपू थाना में आवेदन देकर आरोपी डॉ. नेहा नागौरी, स्टाफ नर्स किरण कश्यप, संबंधित महिला व उसकी सास तथा उस परिवार के एक पुरुष सदस्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है.