Bhopal: एमपी की राजधानी भोपाल ( Bhopal ) भले ही सालों बाद स्मार्ट नहीं हुआ है. स्मार्ट सिटी में बनी सड़कें गड्ढे में तब्दील है लेकिन यहां संविदा पर काम करने वाले इंजीनियर साहब की संपत्ति 300 गुना बढ़ गई है. लोकायुक्त के छापे में यह खुलासा हुआ है. लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद भोपाल नगर निगम से रिटायर्ड इंजीनियर प्रदीप कुमार जैन के घर पर छापेमारी की है. प्रदीप कुमार जैन अभी भोपाल स्मार्ट सिटी में संविदा पर इंजीनियर हैं. अभी तक की छापेमारी में 5 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। यह संपत्ति उनकी कमाई से 300 गुना अधिक है.