Lok Sabha Election 2024 :नकुलनाथ ने भरा नामांकन, क्या छिंदवाड़ा बचा पाएंगे 'कमलनाथ'?

  • 6:26
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2024
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बेटे और सांसद नकुल नाथ (Nakul Nath) आज नामांकन केे पहले पूजा अर्चना की. इस दौरान कमलनाथ की पत्नी और पूर्व सांसद अलका नाथ भी मौजूद रहीं. नकुलनाथ के नामांकन के बाद कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता से मेरे रिशते राजनीतिक नहीं है , परिवारिक हैं. और जनता मेरा साथ देगी.

संबंधित वीडियो