BJP Poster War Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजनीति में सोशल मीडिया पर एक नया विवाद छिड़ गया है. बीजेपी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाते हुए फेसबुक पर एक कार्टून पोस्टर साझा किया है. इस पोस्टर में कांग्रेस के बड़े नेताओं और उनके समर्थकों को लेकर तंज कसा गया है. पोस्टर के जरिए बीजेपी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि कांग्रेस के नेताओं के करीबी लोग भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में हैं. #bjpvscongress #chhattisgarhpolitics #bhupeshbaghel #kawasilakhma #socialmediawar #postercontroversy #bjpposter #congressleader #politicaldrama