Kiran Singh Dev-छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव(Kiran Singh Dev) ही होंगे. आज नामांकन के आखिर वक्त तक बीजेपी की ओर से सिर्फ उनका ही नामांकन दाखिल किया गया है. इसलिए उनका प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया है. कल उनके नाम का औपचारिक ऐलान होगा. वहीं नामांकन के दौरान सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे. #KiranSinghDev #BJPChhattisgarh #BJPStatePresident #ChhattisgarhPolitics #VishnuDevSai #KiranSinghDevNomination #BJPLeadership #BJPUpdates #BJPAnnouncement #ChhattisgarhLeadership