मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक तांत्रिक मानसिकता से ग्रसित आरोपी अयूब इस्माइल ने कब्र में दफन महिलाओं के शवों के साथ छेड़छाड़ की और तंत्र क्रिया को अंजाम दिया. यह मामला तब सामने आया जब कब्रिस्तान में ऐसी कई घटनाओं की शिकायतें मिलीं, जानिए पूरा मामला #Khandwa #Cemetery #CrimeNews #Horror #Tantric #AyubIsmail #MadhyaPradesh #WomenSafety #Justice #PublicOutcry #PoliceAction #cctv