कवर्धा में ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। एसपी ने डीजे संचालकों के साथ एक बैठक की और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि नियमों का उल्लंघन करने पर डीजे का सामान जब्त कर कोर्ट में पेशी की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि ध्वनि प्रदूषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.