Kanker Naxalite: कांकेर पुलिस ने खूंखार नक्सली प्रभाकर के परिवार पर शिकंजा कस दिया है. माओवादी प्रभाकर की पत्नी राजे कांगे को गिरफ्तार करने में कांकेर पुलिस को सफलता मिली है. राजे कांगे भी खूंखार नक्सलियों (Naxalism) में गिनी जाती है. वह डीवीसीएम रैंक की नक्सली हैं. कांकेर पुलिस ने राजे कांगे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इसके साथ ही पुलिस ने राजे कांगे को शरण देने वाले शख्स को भी गिरफ्तार किया है.