Threatened in Chhattisgarh: एक और पत्रकार को Mukesh जैसा हश्र करने की धमकी, देखें Video। Bijapur

  • 4:08
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) में ठेकेदार के भ्रष्टाचार को उजाकर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब कोरिया (Korea) जिले के बैकुंठपुर (Baikunthpur) से एक ठेकेदार की ओर से एक पत्रकार को किया गया धमकी भरा फोन कॉल वायरल हो रहा है. इस ये भ्रष्ट ठेकेदार खुलेआम पत्रकार को मुकेश जैसा हश्र करने की धमकी देता सुनाई दे रहा है.

संबंधित वीडियो