Rewa Police Action: रीवा पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए एक कड़ा कदम उठाते हुए सैकड़ों मॉडिफाइड साइलेंसरों(Modified Silencers) को नष्ट कर दिया। ये साइलेंसर वाहनों(Vehicle) में लगाए गए थे, जो तेज और असामान्य आवाज पैदा करते थे। पुलिस(Police) ने जब्त किए गए साइलेंसरों पर रोड रोलर चलाकर उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया।