MP Top News: जबलपुर में धान मिलिंग के नाम पर हुए 43 करोड़ के घोटाले में अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है... इस बात का खुलासा राजस्व विभाग और कलेक्टर की टीम की जांच में हुआ है... कलेक्टर ने मामले में 11 अधिकारियों और 16 मिल संचालकों पर FIR के निर्देश दिए हैं... अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने बिना जांच के राइस मिलर्स को ट्रांजिट परमिट जारी किए हैं... जिसके बाद घोटाले पर पर्दा डालने में भी अधिकारी शामिल रहे... #madhyapradeshnews #mpcg #jabalpurnews #dhanghotala #mptopnews #mpcg