इंदौर (Indore) में सरकारी हॉस्टल (Government Hostel) की हालत अत्यंत खराब है. दीवारें टूट रही हैं और छत गिरने का खतरा बना हुआ है. पानी की मोटर भी खराब है, जिससे छात्रों को पानी के लिए भटकना पड़ता है. कचरे का ढेर और गंदगी हॉस्टल के बाहर बढ़ती जा रही है. छात्रों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याएं बताईं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पाया. खाने की व्यवस्था भी नहीं है, और छात्रों को खुद खाना बनाना पड़ता है. ठंड में गरम पानी की सुविधा भी नहीं है. कुल मिलाकर, ये छात्र सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन कर रहे हैं, जबकि इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर कहा जाता है. प्रशासन की अनदेखी के कारण छात्रों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.