Indore Couple Missing: शिलांग कपल मामले में CBI जांच की मांग, Raja Raghuwanshi के भाई ने क्या कहा?

Indore Couple Missing in Meghalaya: मेघालय में शव मिलने के बाद राजा रघुवंशी (Raja Raghuwanshi) के परिजनों ने मौत के मामले में सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है. मृतक के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि उनका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता. शादी के बाद दोनों बहुत खुश थे. जहां उनकी किराए की स्कूटी खड़ी थी, वहां से 25 किलोमीटर दूर राजा का शव मिला है. इसलिए आशंका है कि उनका अपहरण कर वेइसाडोंग फॉल्स ले जाया गया. जहां शव मिला भी है, वह ऐसी जगह है, जहां चारो ओर बाउंड्री की गई है. 

संबंधित वीडियो