पुंछ की रातें अब डरावनी हैं... पाकिस्तान की दो रातों की बमबारी ने मासूमों की ज़िंदगी तबाह कर दी। किसी ने बाप खोया, किसी ने बेटा, और किसी ने अपना घर। गुरुद्वारे में अब शबद नहीं, सन्नाटा है। जपनीत पूछ रही है – ‘अब डॉक्टर कैसे बनूंगी?’ देखिए NDTV इंडिया की रिपोर्ट, अनुराग द्वारी के साथ।