राजौरी पुंछ बॉर्डर के पास जब पाकिस्तानी गोलाबारी से एक घर पर हमला हुआ, तो बच्चे का क्रिकेट किट वहीं पड़ा रह गया और लोग जान बचाकर भागे... एनडीटीवी के अनुराग द्वारी पहुंचे उस घर तक जहां बिस्तर, शीशे और दरवाजे सब उस खौफनाक रात की कहानी सुना रहे हैं।