India Wins Against Pakistan: दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा. 7 गेंद रहते ही भारत ने मैच अपने नाम किया. 172 का लक्ष्य इतना छोटा नहीं था. लेकिन अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में ही मैच को भारत के पक्ष में कर दिया. अभिषेक के तूफान में पाकिस्तानी गेंदबाज उड़ गए. अभिषेक और गिल ने 9 ओवर के अंदर ही भारत का स्कोर 100 के पार कर टीम इंडिया के जीत का बेस तैयार #INDvsPAK #AsiaCup2025 #LiveCricket #IndiaVsPakistan #AsiaCup #CricketMatch #INDvPAK2025 #CricketNews #SalmanAgha