आदिवासी क्षेत्र (Tribal Area) सरगुजा (Surguja) में केंद्र की महात्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की हालत बद से बदतर हो गई है. स्थिति ये है कि अम्बिकापुर (Ambikapur) नगर निगम से लगे ग्राम पंचायतों में भी पिछले एक साल से इस योजना के तहत घरों में एक बूंद पानी पहुंचाने में विभाग के ठेकेदार नाकाम रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की बात करना ही बेमानी है. माना जा रहा है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी यानी PHE के अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार केवल घर के सामने नल लगा कर फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये निकाल चुके हैं. जिसकी वजह से ठेकेदार काम में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. अब बीजेपी (BJP) के नेता भी इस योजना में भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप लगाकर मामले की जांच की मांग कर रहे हैं.