जशपर (Jaspar) जिले में 40 लाख रुपये की लागत से लगाई गई मिल्क प्रोसेसिग यूनिट (Milk Processing Unit) मिट्टी खा रही है. बता दे कि यहां पर्याप्त दूध नहीं होने के चलते लाखों रुपये की मशीन ठप पड़ी है. जिसके चलते जिले के व्यवसायियों को पड़ोसी राज्य से झारखंड से दूध लेकर यहां बेचना पड़ रहा है. यहां 2005 में दूध को खराब होने से बचने के लिए 40 लाख रुपये की कीमत की दूध प्रोसेसिंग यूनिट लगाई गई थी. उस समये पर्याप्त मात्रा में दूध पर्याप्त नहीं हो पाने के चलते ये मशीन काम नहीं कर पाई थी. और देखरेख के अभाव के चलते 5 हजार प्रोसेसिंग मशीनों की क्षमता वाली यूनिट धूल खा रही है.