Sehore News: Sri Satya Sai University पर Rajasthan SOG का शिकंजा, Record में मिली बड़ी गड़बड़ी

  • 1:36
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2026

Madhya pradesh News: श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी राजस्थान की SOG टीम ने बुधवार की शाम को मध्य प्रदेश के सीहोर सहित अलग-अलग 5 स्थानों पर अचानक छापा मारा था. टीम ने यहां रात 11 बजे तक दस्तावेजों की जांच की. टीम ने यहां से 67 डिग्रियों के दस्तावेज जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि दल के द्वारा यूनिवर्सिटी से हार्ड डिस्क और दस्तावेज अपनी हिरासत में लिए है. करीब 40 सदस्यीय टीम ने यूनिवर्सिटी में दबिश दी थी. इस टीम में 5 एडिशनल एसपी रैेक के पुलिस अफसर भी शामिल हैं. 

संबंधित वीडियो