Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद सामने आए सिरप कांड ने अब इंदौर के सांवेर क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है.सांवेर की सील ड्रग कंपनी के सभी आयुर्वेदिक सिरप जांच में फेल पाए गए है. सील की गई एक ड्रग कंपनी के सभी आयुर्वेदिक सिरप सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आयुष विभाग की जांच में सिरप निर्माण में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. यह मामला इंदौर के पास सांवेर क्षेत्र के ग्राम धरमपुरी स्थित मेसर्स रेबीहांस हर्बल प्राइवेट लिमिटेड का है.