मध्य प्रदेश के सागर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहाँ के भगवानगंज वार्ड की एक सरकारी राशन दुकान पर जब एक महिला चावल लेने पहुँची, तो उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि 'स्टॉक खत्म हो गया है'. लेकिन महिला को शक हुआ और उसने जो किया, उसने सबको चौंका दिया! महिला जबरन दुकान के अंदर घुस गई और मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकान के अंदर चावल की बोरियाँ भरी पड़ी थीं, जिन्हें खाली बोरियों से ढंककर छिपाने की कोशिश की गई थी.