26 January 2026 : गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के अवसर पर मध्य प्रदेश में राज्य, जिला और स्थानीय स्तर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्यभर के कार्यक्रमों के लिए विस्तृत आदेश जारी किए हैं. राज्य स्तरीय मुख्य समारोह भोपाल में आयोजित होगा, जहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल ध्वज फहराएंगे. इसी तरह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. राज्यभर में गणतंत्र दिवस को गरिमामय और सुव्यवस्थित तरीके से मनाने के निर्देश दिए गए हैं