Shivpuri में 14 साल के छात्र की खाते-खाते अचानक कैसे हुई मौत, Heart Attack आया या कुछ और? | MP News

  • 4:48
  • प्रकाशित: अप्रैल 14, 2025

 

साइलेंट हार्ट अटैक उम्र का फर्क किए बिना लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है. हालत ये है कि कभी कोई छात्र पढ़ाई करते-करते क्लास रूम में ही दम तोड़ देता है, तो कभी कोई शादी में डांस करते-करते काल के गाल में समा जाता है, तो कोई शॉपिंग करते-करते दम तोड़ देता है. ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) से आया है. यहां एक 9वीं क्लास का 14 वर्षीय छात्र खाना खाते-खाते दम तोड़ दिया.

संबंधित वीडियो