मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लापता महिलाओं (Missing Women) और लड़कियों को लेकर एक बेहद ही चौंकाने वाला डेटा सामने आया है, जिसके मुताबिक मध्य प्रदेश में हर दिन 28 महिलाएं व 3 बच्चियां लापता हो रही हैं. 1 जुलाई 2021 से 31 मई 2024 के बीच प्रदेश में आधी आबादी से 31,801 गुमशुदा हो गए हैं, जिसमें 28,857 महिलाएं और 2,944 लड़कियां हैं. मध्य प्रदेश में आधी आबादी को लेकर सामने आया यह आंकड़ा हैरान करता है, क्योंकि महिलाओं की गुमशुदगी के केवल 724 केस दर्ज किए गए हैं, जो कुल मामलों का केवल 3 फीसदी ही है. सबसे चौंकाने वाला मामला उज्जैन (Ujjain) जिले का है, जहां पिछले 34 महीनों में एक भी गुमशुदगी का केस दर्ज नहीं किया गया, जबकि इसी अवधि में 676 महिलाएं गायब हुई हैं. आंकड़ों के मुताबिक सागर जिले से सबसे ज्यादा 245 बच्चियां और इंदौर (Indore) से सबसे ज्यादा 2,384 महिलाएं गायब हैं. वहीं, ग्वालियर (Gwalior) में भी 214 महिलाएं पिछले एक महीने से ज्यादा समय से लापता हैं, लेकिन इसके बाद पुलिस ने सिर्फ 3 मामले ही दर्ज प्रकरण ही पंजीकृत किए हैं.