Balrampur News: छत्तीसगढ़( Chhattisgarh News) के बलरामपुर जिले में एक अनोखा और देशी जुगाड़ का अविश्वसनीय नजारा देखने को मिला. लाखों के रुपए की लागत से बने दो मंजिला पक्का मकान पीडब्ल्यूडी सड़क पर फंसने से मकान मालिक काफी हताश और परेशान हो गया था. यहां तक की घर तोड़ने तक की नौबत आ गई थी. वहीं देशी जुगाड़ की वजह से घर को बिना तोड़े सड़क से 50 फीट पीछे आसानी से शिफ्ट किए जाने की तैयारी है. वहीं देशी जुगाड़ से मकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान होने से बच जाएगा और अब पूरे क्षेत्र में इस तकनीक की चर्चा हो रही है.