जिस तरह भारत में फिल्मों को A, A/U या U रेटिंग दी जाती है उसी तरह वेस्ट में कॉन्टेंट के बेस पर फिल्मों को सर्टिफिकेट देने का एक ज्यादा डिटेल सिस्टम है. एड-बेस्ड सिस्टम में कई रेटिंग्स हैं और इनमें से टॉप है R. कोई भी आर-रेटेड फिल्म एक अडल्ट-रेटेड फिल्म के बराबर होती है. चलिए जानते हैं किस A रेटेड फिल्म ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड