बुरहानपुर शहर (Burhanpur city) में नगर निगम ने सर्वे कर करीब 114 ऐसे मकानों की पहचान की हैं जो जर्जर हो चुके हैं. हर साल नगर निगम सर्वे करता है. नोटिस जारी करके उन्हे भूल जाता है.. जिन जर्जर मकानों की पहचान की गई उनके तीन श्रेणी हैं. एक ऐसे मकान है. जहां कोई नहीं रहता है..ऐसे मकान राहगीरों और पडोसियों के लिए आफत का सबब बन सकते हैं. दूसरी श्रेणी के ऐसे मकान हैं. जिनका कोर्ट में केस चल रहा है और तीसरी श्रेणी ऐसी है जिनके मकान मालिक काफी गरीब है. उनके पास अपने मकान निर्माण तो दूर मरम्मत और मकान गिराने के लिए भी पैसे नहीं है. ऐसा ही एक घर एनडीटीवी ने शहर के हरीपुरा वार्ड में ढूंढ निकाला है जहां चार परिवार के करीब 40 से ज्यादा लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर रहते हैं.