Gwalior:पेड़ों से प्यार, नहीं की शादी! इस महिला के फैन हुए Jyotiraditya Scindia

  • 4:00
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2025

MP News in Hindi : ग्वालियर का महाराज बाड़ा शहर का सबसे व्यस्त और महंगा इलाका है. यहां हरियाली देखने को नहीं मिलती, लेकिन गरिमा वैश्य नाम की महिला ने इस जगह को हरे-भरे बगीचे में बदल दिया है. जी हां, गरिमा नेअपने चार मंजिला घर की छत और हर कोने में चार हजार से ज्यादा पौधे लगाए हैं. गरिमा की इस कोशिश से उनके घर के साथ-साथ आस-पास की हवा शुद्ध हो गई... नतीजा एयर क्वालिटी पहले से काफी बेहतर हो गई. #jyotiradityascindia #mpnews #gwaliornews #plants #mpgovernment

संबंधित वीडियो