Blackbucks in Barnawapara Sanctuary: छत्तीसगढ़ के बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य से खुशखबरी आई है. लगभग पांच दशक बाद वह प्रजाति जो यहां से पूरी तरह विलुप्त हो चुकी थी, अब फिर से अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रही है. हम बात कर रहे हैं काले हिरण की. एक सुनियोजित संरक्षण अभियान के बाद आज बारनवापारा में काले हिरणों की संख्या बढ़कर करीब 190 हो गई है. दरअसल, छत्तीसगढ़ वन विभाग ने वर्ष 2021 में काले हिरणों के पुनर्वास के लिए पांच वर्षीय विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणि उद्यान से 50 और बिलासपुर के कनन पेंडारी प्राणि उद्यान से 27 काले हिरणों को बारनवापारा लाकर बसाया गया. अनुकूल वातावरण और सतत निगरानी का ही परिणाम है कि अब यहां काले हिरणों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.