छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ और कर्मठ अधिकारी IPS प्रखर पांडेय का आज शाम आकस्मिक निधन हो गया. रायपुर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके असामयिक निधन से पुलिस महकमे सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. IPS प्रखर पांडेय को भिलाई में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद तत्काल रायपुर रेफर किया गया था. अस्पताल पहुंचते ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार शुरू किया, लेकिन हृदयाघात के चलते तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.