विदिशा: इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से सामने आ रही है। यहां के जोहड़ गांव के पास एक स्कूल बस के नदी में गिरने का मामला सामने आ रहा है। स्कूल बस के नदी में गिरने से कई बच्चे घायल हो गए है। घटना के बाद मौके पर हड़कपं मच गया। आनन-फानन में किसी तरह से बच्चों को बाहर निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक कई बच्चों को चोट भी लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।